धामनिया दीवान के पास ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत








Dhamniya dewan,shamgarh mp<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




शामगढ:- शामगढ़ थाना अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को धामनिया दीवान के पास ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर शामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में पंचनामा बनाकर जांच शुरू की गई मृतक युवक की शिनाख्त योगेश पिता कन्हैया लाल मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी धामनिया दीवान के रूप में हुई रेलवे ट्रैक के पास पुलिस को युवक का मोबाइल फोन भी मिला है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या की या यह दुर्घटना थी शामगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।।











Www.timesofmadhyapradesh.com




यह भी पढ़ें - उज्जैन गरोठ फोरलेन से नहीं होंगी क्षेत्रीय सड़के कनेक्ट, 24 फरवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री करेंगे भूमिपूजन











Www.timesofmadhyapradesh.com







Previous Post Next Post