कोरोना: महज 10 हफ्ते में आए नौ करोड़ से ज्यादा ओमीक्रोन के मामले, साल 2020 का रिकॉर्ड टूटा : WHO
10 सप्ताह पहले कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक संक्रमण के नौ करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं

जिनेवा, एक फरवरी (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचो) के महानिदेशक ने मंगलवार को कहा कि 10 सप्ताह पहले कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक संक्रमण के नौ करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जो कि वर्ष 2020 में सामने आए कुल मामलों से ज्यादा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी।
यह भी पढ़ें - जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 149 रुपए में मिल रहा 20GB तक डेटा, 100 SMS के साथ फ्री कॉलिंग की भी सुविधा
डब्ल्यूएचो के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेबरेसस ने आगाह किया कि हालांकि ओमीक्रोन, वायरस के अन्य स्वरूपों जितना घातक नहीं है फिर भी इससे बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के ज्यादातर क्षेत्रों से मौतों की संख्या में वृद्धि की बेहद डराने वाली खबरें आ रही हैं।