
गरोठ:- (Garoth) थाना क्षेत्र के बोलियां में सेन समाज के यहां चल रहे मांगलिक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद 24-25 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सिविल हॉस्पिटल गरोठ में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा लोगों का उपचार किया गया सभी की स्थिति सामान्य है।

सिविल हॉस्पिटल गरोठ के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष पंजाबी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि फूड पॉइजनिंग के कारण बिगड़ी लोगों की तबीयत सभी का उपचार कर दिया गया है फिलहाल स्थिति नॉर्मल है।।
यह भी पढ़ें - नीमच से गरोठ 105 किलोमीटर लंबा बनेगा फोर लाइन हाईवे.....! प्राक्कलन तैयार
