भोपाल:- मध्य प्रदेश में निजी उपयोग के यात्री वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लगेगा. राज्य सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) की नई सड़कों पर यह सुविधा मिलेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने टोल टैक्स संबंधी नीति में नए प्रविधान कर दिए हैं जिस पर शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है।
मध्यप्रदेश के 17 हाईवे पर नहीं लगेगा टैक्स..एक अप्रैल से 17 हाईवे पर नहीं देना होगा टोल, निजी वाहनों को नहीं देना होगा टोल टैक्स। यूजर फ्री टोलटोल

यह भी पढ़ें-- अभिनंदन क्षेत्र के पद्मावती नगर में रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या की गुत्थी सुलझी एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये 17 यूजर फ्री टोल।
1 . पन्ना-अजयगढ़ हाइवे
2. मोहनपुर-बेहट- मऊ हाइवे
3. आष्टा-कन्नोद हाइवे
4. महुआ-चुवाही हाइवे
5, शाजापुर-दुपाड़ा-कानड़-पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा हाइवे
6. परसोना-महुआ-बरखा हाइवे
7. कटनी-विजयराघवगढ़ बरही हाइवे
8. हरदुआ-चकघाट हाइवे
9 .तिलवारी-चारगांव-गोटेगांव हाइवे
10. उज्जैन-मक्सी हाइवे
11. मुरार-चितोरा हाइवे
12. सनावद-खरगोन हाइवे
13. रीवा-बंकुइया-सेमरिया हाइवे
14. डबरा-भितरवार-हरसी हाइवे
15. खिटकिया-बीनागंज हाइवे
16. बदनावर थांदला हाइवे
17.नसरुल्लागंज-खातेगांव हाइवे
यह भी पढ़ें-- राजनीति: जिसने कॉलेज की सौगात दिलाई उसे ही कर दिया आमंत्रण-पत्र से बाहर