नई दिल्ली। भारतीय रेल से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में पका हुआ खाना मिलने लगेगा।
दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड रेलगाड़ियों में पका भोजन फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। इस सेवा को वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव के दौरान बंद कर दिया गया था, पर इसी 14 तारीख से यह सेवा बहाल कर दी जाएगी।
“कुल ट्रेनों में से पका भोजन पहले ही 30% में 21 दिसंबर तक, 80% 22 जनवरी तक और शेष 20% को 14 फरवरी 2022 तक बहाल कर दिया जाएगा। प्रीमियम ट्रेनों में पका हुआ भोजन (राजधानी, शताब्दी, दुरंतो) को पहले ही 21 दिसंबर को बहाल कर दिया गया था। खाने के लिए तैयार भोजन भी जारी रहेगा।”

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी हाल ही में एयरलाइंस को सभी घरेलू उड़ानों में भोजन परोसने की अनुमति दी थी। यह घटनाक्रम ऐसे पर देखने को मिलता है जब देश में कोरोना वायरस की स्थिति स्थिर होती दिख रही है।
बता दें कि देश में कोविड-19 के 24 घंटे में 50,407 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 804 और लोगों की मौत हो गई। शनिवार सुबह आठ बजे तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 50,407 नए केस आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,86,544 हो गई, जबकि इलाजरत मरीजों का आंकड़ा घटकर 6,10,443 रह गया।
डेटा के मुताबिक, इस बीच कोविड-19 से 804 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,981 हो गई। देश में पिछले छह दिन से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है। फिलहाल 6,10,443 संक्रमितों का इलाज हो रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.43 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 87,359 की कमी दर्ज हुई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37% है।
मुंबई की उपनगरीय लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग अब अपनी यात्रा के दौरान फिल्में, टीवी शो और शैक्षिक कार्यक्रम मुफ्त में देख सकते हैं, क्योंकि मध्य रेलवे ने शुक्रवार को ‘‘कंटेंट आन डिमांड’’ इंफोटेनमेंट सेवा की शुरूआत की। रेलवे के एक बयान में बताया गया कि मध्य रेलवे ने शुगरबॉक्स नेटवर्क मोबाइल एप के माध्यम से ‘‘कंटेंट आन डिमांड’’ इंफोटेनमेंट सेवा प्रदान करने के लिए मैसर्स मार्गो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है।
मध्य रेलवे (सीआर) ने महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी की मौजूदगी में 165 उपनगरीय लोकल ट्रेनों में से 10 में इस सेवा की शुरूआत की। इसमें कहा गया है कि यात्रियों को अपने उपकरणों पर शुगर बॉक्स एप डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद मुफ्त इंफोटेनमेंट सामग्री तक पहुंचने से पहले उन्हें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसके लिये नेट की जरूरत नहीं होगी और लोगों को डेटा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।