भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। इसके अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 17 व 18 फरवरी से की जानी है। लेकिन परीक्षा के 15 दिन पहले माशिमं ऐसे विद्यार्थियों को एक और मौका देने जा रहा है, जिन्होंने किसी कारणवश अब तक परीक्षा फार्म नहीं भरा है। ऐसे विद्यार्थी अब 10 हजार रुपये की लेट फीस के साथ छह फरवरी तक फार्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आफलाइन होने वाली इन परीक्षाओं में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के आदेशानुसार जो छात्र कोरोना संक्रमित हैं या परीक्षा के दौरान संक्रमण का शिकार होते हैं, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इन छात्रों को अलग परीक्षा के लिए पहले आवेदन देना होगा। वहीं, परीक्षा हाल में भी दो गज की दूरी का ध्यान रखा गया है, इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- कोविड के चलते शादी समारोह से पाबंदी हटाने के सरकार ने दिया आदेश, धूमधाम से हो सकेगी शादियां
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इन दो शहरों का नाम बदला, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी, जानिए क्या होगा नया नाम
इसे भी पढ़ें- मंदसौर एसपी सुनील पांडे का हुआ तबादला
इसे भी पढ़ें- सांसद प्रतिनिधि एवं ग्रैंन व्यापारी के गोदाम में सेंध लगाकर लाखो का माल लेकर चोर हुए फ़ुर्र..र्र..
जानकारी के अनुसार इस बार दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में चार हजार केंद्र बनाए गए हैं। यह संख्या 2020 में बनाए गए परीक्षा केंद्रों से 136 अधिक है। वहीं, परीक्षा के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा से पहले स्कूल को सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षार्थियों के बीच दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए उन स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है, जिनमें कक्षों की संख्या अधिक हो। साथ ही परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। वहीं, परीक्षा के दौरान यदि किसी छात्र को सर्दी-जुकाम व बुखार आता है तो ऐसे छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र में अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बनाया जाएगा।