बदमाशों पर कहर बरपाने के लिए 1 हज़ार पुलिस जवान सड़कों पर उतरे








मध्य प्रदेश पुलिस<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




भोपाल:- भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद हरकत में नजर आई पुलिस। बदमाशों पर कहर बरपा ने के लिए शनिवार रात को 1 हज़ार पुलिस जवान सड़कों पर उतरे। भोपाल पुलिस के इतिहास में पहली बार ऐसा नवाचार हुआ के 1 हज़ार जवान एक साथ बदमाशों जिलाबदर एवं कुख्यात आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देने के लिए सड़कों पर उतरे। 1 हज़ार जवानों को ले जाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा निजी वाहन भी बुलाए गए हैं गुंडों एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी पहल अपराधियों पर लगेगा अंकुश।।











मध्य प्रदेश पुलिस<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com







Previous Post Next Post