जिले से जैसे ही कोरोनावायरस के सैंपल भोपाल की निजी लैब में भेजे गए हैं मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। सोमवार शाम को आई रिपोर्ट मै तीसरी लहर के सबसे ज्यादा 131 मरीज मिले थे। मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 123 मरीज मिले हैं। तीसरी लहर में अब तक कुल 648 मरीज मिल चुके हैं।

जिला अस्पताल में अभी केवल एक मरीज भर्ती है बाकी 321 घर पर ही उपचार ले रहे हैं। शहर में कोरोनावायरस संक्रमण दबे पांव बढ़ रहा है। इसकी पुष्टि अब 3 दिन में मिले 327 मरीज कर रहे हैं। शुक्रवार से सैंपल भोपाल के निजी लैब में भेजना शुरू हुए हैं और शनिवार को ही सबसे पहले आई रिपोर्ट में 98 मरीज मिले थे। इसके बाद रविवार को मिली रिपोर्ट में 117 मरीज मिले हैं और अब सोमवार को 131 मरीज पॉजिटिव और मंगलवार को 133 मरीज मिले है।
यह भी पढ़ें - 2020 का रिकॉर्ड टूटा,महज 10 हफ्ते में आए 9 करोड़ से ज्यादा ओमीक्रोन के मामले - WHO
हालांकि यह भी सही है कि अभी तक महज 23 लोग जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं और इनमें से 22 को छुट्टी भी हो चुकी है बाकी बच्चा एक मरीज भी स्वस्थ्य है। सोमवार को भी 1000 सैंपल की रिपोर्ट मिली है इनमें से 886 सैंपल की जांच भोपाल की निजी लैब में और मंदसौर की दो निजी लैब मैं हुई है। इसके अलावा 113 लोगों की रेप टेस्ट हुई है।