ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से होगी महाविद्यालय की परीक्षा….! NSUI ने ज्ञापन सोप की मांग


Madhya pradesh NSUI<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से होगी महाविद्यालय की परीक्षा….! NSUI ने ज्ञापन सोप की मांग





मंदसौर:- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई )ने मंगलवार को मंदसौर राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य एनके सोहनी को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में होने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से करने की मांग करी है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुनील बसेर ने बताया कि एनएसयूआई द्वारा ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से कराने की मांग करी गई है उनका कहना है कि विगत 2 साल से कोरोनावायरस से किसी भी तरह की महाविद्यालय में पढ़ाई नहीं हो सकी है जिससे छात्र-छात्राएं पीछे हो गए हैं उन्होंने बताया कि प्रदेश में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते इस वर्ष भी सरकार को छात्र छात्राओं के हित का ध्यान रखते हुए इस वर्ष भी परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से होना चाहिए । बसेर ने बताया कि अगर सरकार उनकी मांग को नहीं मांगती है तो वह इसके लिए छात्र हित में उग्र आंदोलन भी करेंगे।।


Previous Post Next Post