इंदौर DAVV यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षाएं, ज्यादातर सदस्य ने इस बात पर दी सहमति


इंदौर, संक्रमण के बीच यूजी-पीजी कोर्स की आफलाइन सेमेस्टर परीक्षा को लेकर छात्र संगठन का विरोध है। संगठनों की मांग पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में सोमवार को परीक्षा पद्धति पर चर्चा की गई। सदस्य ने अपनी-अपनी राय दी। ज्यादातर सदस्य आफलाइन परीक्षा पर सहमत हुए। उन्होंने तर्क दिया कि विद्यार्थियों के भविष्य के लिए आफलाइन परीक्षाएं ही जरूरी है, लेकिन संक्रमण की स्थिति देखने के बाद पेपर शुरू करने पर जोर दिया है।





देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर davv university <br/>Www.timesofmadhyapradesh.com

Previous Post Next Post