गुना CMHO की सड़क हादसे में मौत 15 दिन पहले ही चार्ज लिया था






गुना :- मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां आज रविवार सुबह 2 जनवरी 2022 को अलीराजपुर में बस नदी में जा गिरी और सीनियर की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए वहीं दूसरी तरफ गुना सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम की शिवपुरी सड़क हादसे में मौत हो गई है 15 दिन पहले ही डॉ हेमंत गौतम ने 79 वर्षों का चार्ज लिया था मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह दतिया जा रहा है गुना से मुझे डॉक्टर हेमंत गौतम की कार शिवपुरी के अमोला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई यहां कोहरे के चलते उनकी कार फोर लेन हाईवे पर आगे चल रहे एक टैंकर में जा घुसी इस दौरान वे गंभीर घायल हो गए और ड्राइवर को भी चोटें आई है हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में उन्हें कर अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी ड्राइवर का इलाज जारी है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया सूचना मिलते ही डॉ गौतम के परिजन करेरा पहुंचे हैं अभी 15 दिन पहले ही उन्होंने गुना में सीएमएचओ का चार्ज लिया था आज रविवार सुबह के किसी काम के चलते दतिया जा रहे थे इसी दौरान शिवपुरी में यह हादसा हो गया उनके निधन पर अधिकारियों कर्मचारियों नेताओं ने शोक जताया है


Previous Post Next Post