रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे चिकित्सक के सूने मकान में हुई चोरी








रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे चिकित्सक के सूने मकान में हुई चोरी





Www.timesofmadhyapradesh.com




शामगढ:- रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक संजय यादव के सूने मकान में शनिवार रात चोरों ने अपना हाथ साफ किया चिकित्सक शामगढ़ से परिवार सहित बाहर गए हुए थे तभी चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम। शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति का कहना है कि घर में एलईडी फ्रिज टीवी गीजर, एसी होने के बावजूद भी सिर्फ चोरों द्वारा घर से एक महंगी हाथ घड़ी चोरी कर ले जाई गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।











सूने मकान में हुई चोरी शामगढ़<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी स्टेशन रोड से एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से दो एलईडी टीवी चोरी कर ले जाते हुए आगर निवासी एक चोर को गिरफ्तार किया था विगत दिनों से शामगढ़ में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है।।








Previous Post Next Post