Kumedi Village Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के इंदौर (Indore News) का एक गांव प्रदूषित पानी की समस्या से परेशान है. कुमेड़ी गांव (Kumedi Village) के ग्रामीणों का कहना है कि नल से लाल पानी आ रहा है. पानी मिलाओ तो दूध फट जाता है. हालत ऐसी है कि इस पानी में दाल पकाना भी मुश्किल हो गया है.
नई दुनिया की रिपोर्ट के अनुसार

मध्य प्रदेश के कॉमेडी गांव में लोक पानी से परेशान हैं पानी इस कदर प्रदूषित है कि पानी में लाल रंग नजर आ रहा है गांव के लोग इस पानी का उपयोग पीने के लिए भी नहीं कर पा रहे हैं वहां के लोग या तो टैंकरों के भरोसे बैठे हैं या फिर वह दूर दूर तक चल कर पानी ला रहे हैं वह पानी का उपयोग नहाने और दूसरे कामों में करते हैं इस पानी से नहा तो दाल पकती है और अगर इस पानी को दूध में डाला जाए तो दूध फट जाता है
गांव में जो नल लगे है उस नल से जो पानी आ रहा है वह बिल्कुल भी साफ पानी नहीं है
कॉमेडी गांव क्षेत्र में कई स्कूल व शासकीय स्कूल है जहां के नलों से भी प्रदूषित पानी आ रहा है स्कूल में कोई पीयोरीफिकेशन नहीं लगा हुआ है स्कूल के बच्चे घर से ही पीने का पानी ले जा रहे हैं