

शामगढ(मंदसौर):- विगत दो-तीन वर्षों से मंदसौर जिले की शामगढ़ कृषि उपज मंडी प्याज की मिनी नासिक मंडी के नाम से पहचाने जाने लगी है आसपास के क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य राजस्थान तक के किसान अपनी प्याज को लेकर शामगढ़ कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं ताकि उन्हें अपनी फसल का उचित दाम मिल सके यही कारण है कि शामगढ़ कृषि उपज मंडी में रोज हजारों क्विंटल प्याज की आवक हो रही है ऐसे में मंडी प्रशासन द्वारा प्याज की बंपर आवक को देखते हुए धामनिया दीवान स्थित कृषि उपज मंडी हेतु प्रस्तावित 18 हेक्टेयर भूमि पर अस्थाई प्याज की मंडी खुले मैदान में शुरू कर दी गई जिसमें हजारों किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचने लगे।
कृषि उपज मंडी प्याज की प्याज की मंडी बने शामगढ़ में किसानों को तो अपनी उपज का दाम सही मिली रहा है वही बंगाल, बिहार, झारखंड ,राजस्थान सहित मध्य प्रदेश के बड़े शहरों से व्यापारी भी भरोसा जताकर शामगढ़ मंडी में किसानों से प्याज खरीद कर रोज ट्रकों के माध्यम से हजारों टन प्याज का अलग-अलग राज्यों में निर्यात कर रहे हैं जिससे कृषि उपज मंडी को तो राजस्व का फायदा हो ही रहा है साथ ही शामगढ़ का नाम भी देश के अलग-अलग कोनों में मिनी नासिक मंडी के नाम से पहचाने जाने लगा है और इस सब के पीछे कृषि उपज मंडी सचिव सहित मंडी के कर्मचारियों की अथक मेहनत का ही प्रयास है कि वह खुले मैदान में भी मंडी लगाकर व्यापारियों और किसानों का दिल जीतने में कामयाब रहे।