जैन तीर्थ पेड़ी श्री नाकोड़ा भेरू पहुँच केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने की प्रदेश में सुख शांति की कामना


जैन धाम नाकोड़ा तीर्थ में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग
















मंदसौर:- सुवासरा विधानसभा क्रमांक 226 से  विधायक व प्रदेश सरकार में काबिना मंत्री हरदीप सिंह डंग रविवार को राजस्थान के नाकोड़ा स्थित श्री जैन पेड़ी तीर्थ पहुँचे और जैन समाज की परंपरा अनुसार वस्त्र धारण कर भगवान का अभिषेक किया और प्रदेश में सुख शांति सहित किसानों की उन्नति हेतु प्रार्थना की गई साथ ही कोरोना  महामारी से मुक्ति की मन्नत भी कैबिनेट मंत्री द्वारा मांगी गई। नाकोड़ा धाम तीर्थ पेढ़ी पर श्री नागेश्वर नाकोड़ा चुस्त छरीपारित संघ द्वारा आयोजित 38 दिवसीय विश्व शांति यात्रा के समापन में पहुँचे थे कैबिनेट मंत्री। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने
समापन कार्यक्रम मे संत श्री मुक्ति सागर सुरीश्वर जी मा.सा से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं यात्रा समापन अवसर पर उपस्थित समाजजन को संबोधित कर सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।


Previous Post Next Post