लॉकडाउन लगाने की ओर बढ़ते कदम...! मध्यप्रर्देश में बेलगाम कोरोना






भोपाल- मध्य प्रदेश में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है। लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा केस मिले हैं। 168 नए केस आए हैं। एक दिन पहले ही 124 मरीज मिले थे। 7 महीने बाद कोरोना फिर पीक की ओर बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा 80 मरीज इंदौर के और 59 मरीज भोपाल के शामिल हैं। उज्जैन, खंडवा, जबलपुर में 1-1 पॉजिटिव मिला है। ग्वालियर में 6 नए केस आए हैं। छिंदवाड़ा में 2, सागर में 5 मरीज मिले हैं।
इससे पहले प्रदेश में 16 जून 2021 को 110 संक्रमित मिले थे। अगर इसी तरह से कोरोना संक्रमित की दरों में इजाफा हुआ तो निश्चित एक बार फिर प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की स्थिति निर्मित हो जाएगी।






Previous Post Next Post