दो दिन में कोटा-नागदा लोकल मेमू ट्रेन की समय सारणी में रेलवे ने किया तीसरी बार बदलाव










कोटा से नागदा लोकल मेमू की समय सारणी में आंशिक बदलाव 10 जनवरी से लागू









कोटा:- कोटा-नागदा लोकल मेमू ट्रैन की नियमित सेवाएं 6 जनवरी से रेलवे द्वारा प्रारंभ की गई हैं ।  रेल प्रशासन 2 दिन में तीसरी बार नई मेमू ट्रेन की समय सारणी में आंशिक बदलाव करने का निर्णय लिया है ।   कोटा से नागदा मेमू ट्रेन अब प्रातः 7:30 के स्थान पर 7:00 बजे रवाना होगी तथा नागदा 11:05 बजे पहुंचेगी। ये बदलाव आगामी 10 जनवरी से अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा ।





संसोधित समय सारणी इस प्रकार है:---





कोटा से नागदा स्पेशल मेमू ट्रेन की संशोधित समय सारणी





गाड़ी संख्या 06616 कोटा से प्रातः 7:00 बजे प्रस्थान करके, डकनिया तलाव से 7.18 बजे, दाढ़देवी से 7.26 बजे, अलनिया से 7.34 बजे, रावथारोड़ से 7.45 बजे, दरा से 7.56 बजे, कवलपुरा 8.07 बजे, मोडक से 8.14 बजे, रामगंजमंडी से 8.24 बजे, झालावाड़ रोड 8.34 बजे, धुंआखेड़ी 8.41 बजे,  भवानी मंडी 8.51 बजे, कुरलासी से 9.02 बजे, गरोठ 9.11 बजे, शामगढ़ 9.21 बजे, सुवासरा से 9.33 बजे, चौमहला 9.47 बजे, थूरिया से 10.00 बजे, विक्रमगढ़ आलोट से 10.09 बजे, लूनीरिछा 10.20 बजे, महिदपुर 10.30 बजे प्रस्थान कर के नागदा प्रातः 11.05 बजे पहुंचेगी ।





वापसी में नागदा कोटा मेमू ट्रेन की  समय सारणी पूर्व की तरहा यथावत रहेगी ।


Previous Post Next Post