मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर सागर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा एवं भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा





वर्षा के प्रमुख आंकड़े कुंभराज 4,गरोठ ,राघोगढ़ 3, आरोन ,पिछोर बंदरवास, अशोक नगर ,नीमच पृथ्वीपुर ,करेरा ,खनियाधाना ,चाचौड़ा, मनासा , अंबी ,गुनाह ,सुवासरा ,भांडेर, शामगढ़ ,विजयपुर ,जावद ,बड़ोद नरवर 1 सेमी





मौसम विभाग चेतावनी<br/>Www.timesomadhyapradesh.com




खजुराहो उज्जैन एवं ग्वालियर में हल्का कोहरा रहा I
न्यूनतम तापमान रीवा ,शहडोल ,सागर, होशंगाबाद ,एवं भोपाल संभागों के जिलों में काफी बड़े तथा से शेष के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ वह भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक ,जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रीवा एवं शाजापुर में दर्ज किया गया





ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिले





ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है





मौसम विभाग ने इन जिलों में चेतावनी घोषित की





उज्जैन ग्वालियर चंबल एवं विदिशा और राजगढ़ के संभाग जिलों में मौसम विभाग ने बारिश गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की





सागर ,भोपाल ,इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में तथा रीवा एवं सतना जिलों में कहीं-कहीं वर्षा गरज और चमक के साथ बौछार होने की संभावना है


Previous Post Next Post