रहिमगढ़ में खरगोश पकड़ने के चक्कर आधी रात को कुँए में गिरा युवक, लोगो ने बचाई जान


Www.timesofmadhyapradesh.com




रहिमगढ़ में खरगोश पकड़ने के चक्कर आधी रात को कुँए में गिरा युवक, लोगो ने बचाई जान





Www.timesofmadhyapradesh.com




मंदसौर:- सीतामऊ थाना क्षेत्र के रहीमगढ़ में शनिवार रविवार की दरमियानी रात को एक युवक खरगोश पकड़ने के चक्कर में बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा गनीमत रही कि लोगों ने उसे बचा के बाहर निकाल लिया। रविवार रात 1:00 बजे के करीब निर्माणाधीन एक 8- लाइन हाईवे प्रोजेक्ट में काम करने वाला युवक घनश्याम मीणा रहीमगढ़ में रह रहा था रात लगभग 1:00 बजे करीब उसको घर के बाहर एक जंगली खरगोश नजर आया । युवक द्वारा खरगोश पकड़ने के चक्कर में खरगोश के पीछे दौड़ लगा दी गयी। लेकिन खरगोश भी कहां कम था। ठुठुरा देने वाली इस काली घनी रात में खरगोश युवक को चकमा देकर खेतों में स्थित किसी झाड़ी में छुप गया लेकिन युवक अंधेरे में एक बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा। कुएं में कुछ पानी होने के कारण युवक को चोट नहीं लगी युवक कुएं में लटकी हुई झाड़ी पकड़कर अपनी जान बचा पाया और जोर-जोर से आधी रात को चिल्लाने लगा गांव में लोगों ने युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी और जाकर देखा तो युवक कुएं में लटका अपनी जिंदगी से संघर्ष कर रहा था। ग्रामीणों और पुलिस ने रस्सी डालकर युवक को सकुशल बाहर निकाल यदि ग्रामीण युवक के चिल्लाने की आवाज नहीं सुनते तो हाड़ कपा देने वाली सर्दी में कुएं में ही युवक की सर्दी से जमकर मौत हो जाती।।


Previous Post Next Post