शामगढ़ में अंडर ब्रिज बनने की राह हुई आसान रेलवे ने लिखा राज्य शासन को राशि स्वीकृति हेतु पत्र



राज्य शासन के पाले में गेंद







कोटा/शामगढ:- आलमगढ़ स्थित रेलवे समपार फाटक क्रमांक 46- बी को रेलवे द्वारा करने के बाद अंडरब्रिज की मांग को लेकर रहवासियों सहित अंडर ब्रिज बनाओ समिति द्वारा लगातार 35 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया।  आचार संहिता का हवाला देकर प्रशासन द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित कराया गया। धरना प्रदर्शन के बाद ही रेलवे एवं राज्य शासन द्वारा अंडर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया को गति दी गई। शनिवार को कोटा रेल मंडल द्वारा शामगढ़ में अंडर ब्रिज बनाने की सहमति दी गई एवं रेलवे द्वारा तैयार किए गए साढे छह करोड़ लागत के प्राक्कलन की राशि स्वीकृति हेतु मंदसौर कलेक्टर एवं सेतु विकास निगम भोपाल सहित राज्य सरकार को राशि स्वीकृति हेतु लिखा गया पत्र ।


रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता कोटा संजय यादव द्वारा पत्र लिखकर कैबिनेट मिनिस्टर हरदीप सिंह डंग के पत्र का हवाला देकर अंडर ब्रिज बनाने हेतु स्वकृति दी गई एवं पत्र में लिखा गया कि रेलवे। शामगढ स्थित रेलवे यार्ड में समाजसेवी वीरेंद्र यादव के बंगले के पीछे अंडर ब्रिज बनाने को तैयार है। लेकिन उसके लिए राज्य शासन को अंडर ब्रिज की अनुमानित संपूर्ण राशि वाहन करना पड़ेगी। रेलवे द्वारा राशि स्वीकृति मिलने पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा रेलवे द्वारा स्वीकृति पत्र लिखकर गेंद राज्य शासन के पाले में डाल दी गई यदि राज्य शासन जल्द स्वीकृति देता है तो जल्द शामगढ़ में 6.50  करोड़ रुपए लागत के अंडर ब्रिज का होगा निर्माण। गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री हरदीप सिंह डंग अगर प्रयास करते हैं तो जल्द शामगढ़ नगरवासियों की मेहनत रंग लाएगी एवं नगर को अंडर ब्रिज की सौगात जल्द मिल जाएगी।।


Previous Post Next Post