भानपुरा(मंदसौर):- भानपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब हुए भानपुरा थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ा महादेव रोड इंदरगढ़ के कच्चे रास्ते पर एक उत्तर प्रदेश पासिंग पिकअप लोडिंग वाहन में बैठकर गांधी सागर रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बना रहे आरोपियों को दबिश देकर पकड़ा पकड़ाया आरोपियों के पास से एक खटके दार चाकू,एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया।
जबकि दो आरोपी कार्रवाई के दौरान फरार हो गए पकड़ाया आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की स्पलेण्डर बाइक, किमती 30,000 रूपये व चार अन्य मो.सा. एक एचएफ डीलक्स क्रमांक RJ17 SN 5618 किमती 35000 रूपये तथा एक हीरो होण्डा मो.सा. क्रमांक MP13 JG 4804 किमती 30000 रूपये एक हीरो होण्डा मोटर साईकिल RJ17 SF 0045 किमती 30000 रूपये एक पेशन प्रो मो.सा. क्रमांक MP09 NP 9891 किमती 40000 रूपये । बरामद किया है।
पकड़ाए आरोपी:-h

1. राहुल पिता बसंती लाल बाछड़ा उम्र 22 साल निवासी बाबुल्दा
2. सुनील पिता फूलचंद बांछड़ा उम्र 20 साल निवासी बाबुल्दा।
3. कालू पिता मुकुंद बाछड़ा उम्र 25 साल निवासी नावली।
फरार आरोपी:-
1. पप्पू गुर्जर पिता मदन गुर्जर निवासी रेनखेड़ा (चित्तौड़)
2. राजाराम पिता रामेश्वर बाछड़ा निवासी नामली