मंदसौर जिले में ठंड का ऑरेंज अलर्ट


मंदसौर/इंदौर/भोपाल





Madhya Pradesh Winter Season<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com





style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="1110507351">





बर्फीली हवा के असर से पूरा प्रदेश टूटने लगा है। सर्द हवाओ ने दिन और रात में बेहाल कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 जनवरी तक धार,मंदसौर,उज्जैन,रतलाम सहित प्रदेश के 11 जिलों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तीन स्थानों पर 26 से 28 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है। उधर मंगलवार को धार,रतलाम,भोपाल में शीतलहर का प्रभाव रहा व प्रदेश में सबसे कम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया। खंडवा व बड़वानी में प्याज,टमाटर व चने की फसल पर पाला पड़ने की खबर है।






style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5864990640">





मौसम विभाग ने धार,रतलाम,उज्जैन,मंदसौर, नीमच,रायसेन,सीहोर,छतरपुर, गुना,भोपाल वह अशोकनगर जिले में 28 जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है। जबलपुर ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा भोपाल रायसेन सीहोर सागर का मोहर खंडवा खरगोन जिले में शीतल दिन रहने के आसार है।






style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="1110507351">


Previous Post Next Post