मंदसौर में दी कोरोना ने दस्तक लंबे अर्से बाद चार कोरोना संक्रमित मरीज मिले


Www.timesofmadhyapradesh.com




Www.timesofmadhyapradesh.com








मंदसौर :- प्रदेश में कोरोना की दस्तक के बाद महानगरों में कोराना ने पैर पसारना शुरू किए इसके बाद बुधवार को भी मंदसौर जिले में लंबे अर्से के बाद 4 कोरोना  पॉजिटिव मरीज मिले। संक्रमितों में स्टील नगर, चंद्रपुरा, बुरहानी नगर, सहित एक संक्रमित पुलिस लाइन का बताया जा रहा है। इन चारों के संक्रमित आने के बाद जिला प्रशासन इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने लग गया है। बुधवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कोरोना को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे।।


Previous Post Next Post