रिश्तो को तार-तार कर कलयुगी बेटी ने संपत्ति के लिए कि पति के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की पिटाई










शामगढ(मंदसौर):- शामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत परासली तालाब में रहने फरियादी रंगलाल मेघवाल ने शुक्रवार सुबह शामगढ़ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की देवरी निवासी उसकी बेटी एवं उसके दामाद मदन लाल मेघवाल ने जमीन विवाद को लेकर रिश्तो को तार-तार करते हुए बुजुर्ग पिता की पिटाई कर दी।  शामगढ़ पुलिस ने फ़रियादी पिता की शिकायत पर आरोपी बेटी और दामाद के विरुद्ध मारपीट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।।


Previous Post Next Post