crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5864990640">

मंदसौर:- मंदसौर जिले में कोरोना की तीसरी लहर ने संभवत असर दिखाना शुरू कर दिया है जिले में सोमवार को आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट में 12 नए पॉजिटिव सामने आए हैं जिससे जिले में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 29 हो गई है। जबकि तीसरी लहर में अब तक जिले में 56 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं अच्छी खबर सिर्फ यह है कि अभी तक किसी की भी मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई है। मंदसौर जिले की लगभग सभी तहसीलों में कोरोना संक्रमित मरीज निकल चुके हैं आज जिले के पहेडा -2, नारायणगढ-1,मल्हारगढ-1, रीछा लाल मुहा-1,सुवासरा -1,भानपुरा -2 व मंदसौर-4 संक्रमित मिले हैं। कोरोना से बचाव हेतु सभी मास्क लगाएं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से दूरी बनाएं एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें।।