
भोपाल:- मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद प्रदेशभर से एक बार फिर सरपंचों को पुनः ग्राम पंचायत चलाने की मांग उठने लगी है सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रदेश में पंचायत चुनाव से नए सिरे तक होने से पहले तक पुनः पंचायत चलाने के अधिकार देने को लेकर चर्चा करी । सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह यादव सहित प्रदेश भर की 150 सरपंचों ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग करी। गौरतलब है कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद सरपंच द्वारा उठाई गई मांग। वहीं विश्वसनीय भोपाली सूत्रों की माने तो एक बार फिर से सरपंचों के सर पर पंचायतों की जिम्मेदारी देने के साथ ही 26 जनवरी का झंडा वंदन भी सरपंच द्वारा ही किया जाएगा जल्द सरकार करेगी बड़ी घोषणा।।