कुरावन निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य का सड़क दुर्घटना में निधन


कुरावन निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य का सड़क दुर्घटना में निधन





कुरावन निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य का सड़क दुर्घटना में निधन.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com<br/><br/>










Www.timesofmadhyapradesh.com




आप यह पोस्ट भी देख सकते हैं यहां क्लिक करें





शामगढ(मंदसौर):- सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कुरावन निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोड सिंह सोलंकी (कुरावन) का बीती रात सुवासरा – कटिया के बीच सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वह अपनी हुंडई कंपनी की कार एमपी 14 सीसी 8960 में सवार थे। दुर्घटना के समय रोड सिंह खुद कार चला रहे थे साथ में दो अन्य लोग भी मौजूद थे यह सभी सुवासरा से बसई होते हुए पूरा वन की ओर जा रहे थे तभी यह दुर्घटना सुवासरा रोड पर वंदे मातरम रेस्टोरेंट के पास घटी।





Www.timesofmadhyapradesh.com










कार सवार तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु मंदसौर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रोड सिंह सोलंकी को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायलों का उपचार जारी है। दुर्घटना कैसे घटी हादसा कैसे हुआ स्पष्ट नहीं हो सका है ।पूरे मामले की सुवासरा पुलिस जांच कर रही है। निश्चिंत ही हे खबर भाजपा परिवार के लिए भी सुवासरा विधानसभा में बहुत बड़ी क्षति है।।








Previous Post Next Post