विधायक ने नववर्ष की पार्टी से फैला कचरा खुद किया साफ






विधायक ने कुछ किया पाल का कचरा साफ नव वर्ष के पार्टी में फैला था





अशोकनगर नए साल के जश्न में डूबे पूरी दुनिया के लोग 2022 का स्वागत कर रहे हैं अशोकनगर भी इससे अछूता नहीं रहा लेकिन इस दौरान लोग स्वच्छ भारत अभियान का अपना संकल्प भूल गए और शेर के एकमात्र पार्क तुलसी पार्क को पार्टी के कचरे से बुरी तरह गंदा कर दिया नववर्ष की पार्टी के बाद पूरे पास में कचरा ही कचरा फैला नजर आ रहा था हालत यह थी कि इस खूबसूरत पार्क का नजारा बद से बदतर हो चुका था ऐसे में स्थानीय विधायक जसपाल सिंह जी ने प्रचार क्लब के सदस्यों के साथ खुद आगे आकर स्वच्छता हेतु पार्क की सफाई शुरू कर दी विधायक कल सुबह इस पास में पहुंचे एवं यहां वहां फैली गंदगी को देखकर पहले तो खुद ही पास की सफाई में लग गए और फिर लोगों से अपील करते हुए कहा कि पाक को स्वच्छ बनाने में भी अपना सहयोग दें विधायक ने कहा बेशक यह सार्वजनिक है लेकिन इसके स्वच्छता की जिम्मेदारी हर नागरिक की है अपने निजी संपत्ति की तरह इसका भी रखरखाव करें नए वर्ष एवं अवकाश का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा यहां सेलिब्रेशन के लिए इकट्ठा हुआ गया था और इस दौरान उन्होंने जमकर गंदगी


Previous Post Next Post