
इसमें पूर्ण तरीके से आना जाना बंद रहेगा।
दिल्ली में दी फिर से कोरोनावायरस ने दस्तक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया। वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक का रहेगा। इसमें पूर्ण तरीके से आना जाना बंद रहेगा।
बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस की तीसरी ले है डेल्टा से काफी खतरनाक है जो डेल्टा से 3 गुना घातक है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए की बुलाई गई बैठक के बाद मंगलवार को इस महत्वपूर्ण फैसले का एलान किया. मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले. आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे. निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus In Delhi )लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि सरकार इसको काबू करने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू ( Weekend Curfew In Delhi ) लगाने की फैसला लिया गया है। इस दौरान गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने पर रोक होगी। यही नहीं इसके साथ ही निजी दफ्तरों में अधिकतम 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही काम हो सकेगा। मंगलवार को दिल्ली-डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में इन फैसलों पर मुहर लगाई गई। दिल्ली में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू को मिलाकर देखें तो दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक गैर जरूरी कामों और लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।