मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव किया खुद को आइसोलेट जाने


दिल्ली में ओमीक्रोन वेरियेंट की तेज रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, वो सार्स-कोव2 वायरस के इस नए वेरियेंट से ही संक्रमित हुए हैं या नहीं, इसकी पुष्टि होने में दो-तीन दिनों का वक्त लग सकता है। इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग के रिजल्ट का इंतजार करना होगा।





मुख्यमंत्री ने कोरोना पॉजिटिव टाइम्स मध्य प्रदेश न्यूज़




मुख्यमंत्री ने खुद का कोरो ना पॉजिटिव होने की खबर ट्विटर पर दी उन्होंने कहा मैं कोरोनावायरस हूं मुझे कोरोनावायरस के हल के लक्षण है मैं घर में ही आई से लेट हो गया हूं और साथ ही मैं उनसे मिलने जुलने वाले लोगों को भी आगाह किया





https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1478194868853694470?t=lWYNSsbHh4K8GaXZaPKR8g&s=19



उन्होंने कहा कि मुझसे बीते कुछ दिनों में मिलने वाले लोग खुद को आइसोलेट कर ले और अपनी जांच करवाएं





इस वक्त अरविंद केजरीवाल चुनाव व्यवस्था में व्यस्त हैं वह हाल ही में गोवा उत्तराखंड जैसे राज्यों में चुनाव रैली करके आए और सोमवार को ही वह देहरादून में चुनाव रैली कर कर दिल्ली आए हैं वह भारी संख्या में लोगों से मिले हे


Previous Post Next Post