
शामगढ:- मंदसौर जिले के शामगढ थाना क्षेत्र के चंदवासा चौकी के ग्राम तोलाखेड़ी निवासी तीन महिलाएं पैदल तोलाखेड़ी से बर्डियाऊंचा जा रही थी तभी बरसाती खाल पार करते समय पानी मे डूबने से तीनों महिलाओ की मौत हो गयी। तीनो महिलाओ के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। मृतको में मोहन बाई पति गोपाल, कारी बाई पति गोवर्धन व रामीबाई शामिल हैं।।