गरोठ में अभा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज


Www.timesofmadhyapradesh.com




नगर में दशहरा मैदान पर गरोठ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 2 जनवरी से अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। सुबह 10:30 बजे पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, विधायक देवीलाल धाकड़, एसपी महेंद्र तारणेकर,गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार शुभारंभ करेंगे।





संस्था संरक्षण जगदीश अग्रवाल एवं अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹55555 व ट्राफी स्व. मदनलाल अग्रवाल निवासी गरोठ की स्मृति में दी जाएगी। प्रतियोगिता में बेस्ट ऑलराउंडर, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि प्रांतों के प्रमुख शहरों की टीम भाग लेगी।





Www.timesofmadhyapradesh.com




प्रतियोगिता में लीग मैच 12 ओवर का होगा सेमीफाइनल मैच 16 अवर्स एवं फाइनल मैच 20 ओवर का खेला जाएगा। प्रतियोगिता में एलबीडब्ल्यूरमु के आउट होने के निर्णय को छोड़कर सभी क्रिकेट नियम प्रभावशाली रहेंगे।






Previous Post Next Post