
गरोठ:- मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र में बुधवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और गरज के साथ बारिश होने लगी कुछ देर बाद मटर के आकार के ओले भी गिरे गरोठ विधानसभा क्षेत्र के चचावदा पठारी, गरियाखेड़ी, देथली बुजुर्ग, देथली खुर्द,बरखेड़ा गंगासा सहित कई गांव में। बुधवार शाम को मटर के दाने के बराबर ओले गिरने के बाद फसलों को नुकसान हुआ है बेमौसम बारिश और ओलों से हुई नुकसान की सूचना के बाद क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा तत्काल राजस्व अधिकारियों को निर्देश देकर फसलों का सर्वे करने को कहा गया हैं।।