राजगढ़(Rajgarh) -जिले में राशन में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 4 सेल्समैन को जेल भेज दिया है। शनिवार को सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान ने जिले के दौरे के दौरान कलेक्टर (COLLECTOR) को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7693077636">

crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5864990640">
राजगढ़ जिले के छायनगांव में सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर (Collector) को सेल्ममैन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन ने उस पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। दरअसल सीएम (CM) शनिवार को छायनगांव में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने गए थे, इस दौरान ग्रामीणों ने राशन में गड़बड़ी की शिकायत (COMPLAINT) की थी, जिस पर सीएम ने जिला कलेक्टर (COLLECTOR) को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम (CM) के निर्देश के बाद आज राजगढ़ पुलिस एक्शन मूड में नजर आई और राशन वितरण में अनियमितता करने वाले 4 सेल्समैन को जेल भेज दिया है, जिनमें भिंयापुरा के दयाराम शर्मा, छायनगांव के महेश तंवर, कालीपीठ के जसरथ सोंधी और रामपुरिया सोसाइटी के देवेंद्र मरोठा पर कार्रवाई की गई है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="1110507351">
जिला पुलिस(Djl istrick police) -अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जहां की शिकायत (Comolaint) प्राप्त हुई थी उन पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अगर जिले में कहीं और भी राशन को लेकर शिकायत मिली तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को फूड इंस्पेक्टर और आपूर्ति अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही लगातार मिल रही शिकायतों पर सीएम (CM) ने हर राशन दुकान चेक करने और उनकी जांच करने के भी निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="8954188411">
सीएम (CM) के निर्देश के बाद अब प्रशासन भी गरीबों के राशन को कमाई का जरिया बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। राजगढ़ जिले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 सेल्समैन को जेल भेजा है। जिले के तंवर क्षेत्र में लोगों ने सेल्समैन पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। वहीं सीएम (CM) से पहले लोग क्षेत्रीय विधायक और एसडीएम (SDM) से भी राशन में अनियमितता की शिकायत कर चुके थे।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="1357085216">