प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर मौत का संकट किया महामृत्युंजय जाप,?


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया महामृत्युंजय जाप हवन





https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1479010459718074369?t=XZV6fMoGgS4Jxa8apGpLNA&s=19



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में गुफा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप किया और मंत्र पढ़ें और कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के कारण देश के नागरिक गुस्सा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में भारत का मान सम्मान वैभवशाली गौरवशाली एम संपन्न और समृद्धि तरीके से भारत का निर्माण किया है आज पूरे देश की जनता के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंता है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूकक्यों हुई









क्या है पूरा मामला





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है उन्हें भटिंडा एयरपोर्ट से प्यारा गांव में जाते हुए 20 मिनट का इंतजार करना पड़ा और वापस लौटना पड़ा उन्होंने बठिंडा एयरपोर्ट पर आकर अधिकारियों से कहा मैं जिंदा बच गया इसलिए तुम्हारे सीएम को थैंक्स बोलना





दरअसल पीएम मोदी का काफिला जब ब्रिज पर बेबस था जब वहां स्थानीय पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच दोस्ताना माहौल था पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों की चाय में दिलचस्पी ले रहे थे और उनकी दिलचस्पी करते हैं रूट साफ करने की नहीं थी ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर कोई भी हमला कर कर उनकी जान ले सकता था





आपको बता दें कि यह जो घटना हुई है यह पाकिस्तान सीमा से 15 किलोमीटर दूर हुई है और पाकिस्तान आतंकवादियों की नजर इसी सीमाई स्थान पर हमेशा बनी रहती है अभी कुछ समय पहले ही यह घटना हुई थी जिसमें जर्मनी में एक शख्स को पकड़ा गया






Previous Post Next Post