


शासकीय महाविद्यालय शामगढ़ जिला मंदसौर में दिनांक 1 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत कोरोनावायरस रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य ओम प्रकाश गहलोत द्वारा विद्यार्थियों को कोविड-19 के नियम का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया। जागरुकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई महाविद्यालय पहुंची, कोरोनावायरस जागरूकता रैली में विद्यार्थियों की ओर से स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से नगर वासियों को जागरूक किया गया एवं जगह-जगह पर नगर वासियों को मास्क भी वितरित किए गए।जागरूकता रैली में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
