पुलिस तमाशा बिन देखती रही और एनएसयूआई ने पुतला दहन के बाद जलाये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर








Nusi Shamgarh<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










NSUI SHAMGARH DUARA CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN KA PUTLA JALAYA GYA.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




शामगढ:- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच महाविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से कराए जाने की मांग को लेकर शिव हनुमान मंदिर के सामने रविवार दोपहर को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर जलाए गए किसी भी घटना से निपटने के लिए थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा लेकिन मुख दर्शक बनी पुलिस देखती कहीं और एनएसयूआई ने पुतले दहन के बाद नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर भी जलाएं इस अवसर पर एनएसयूआई नेता संभाग समन्वयक ऋतिक पटेल, एनएसयूआई ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह, पवन पांडे, बबलू मेंव, गोरा पठान, बंटी विश्वकर्मा, शोएब अख्तर, मंथन धनोतिया , सुमित पटेल, काना मीणा , संजू सिंह ,शंकर सिंह ,आदिल, अजय कोदिया, गोपाल मेहर, डूंगर सिंह , सहित एनएसयूआई के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।।








Previous Post Next Post