देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की एग्जाम किस तरह होनी चाहिए दीजिए अपनी राय इस सर्वे में

[poll id="2"]




देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर अपनी एग्जाम ऑफलाइन कराने तैयारी कर रही है और दूसरी ओर स्टूडेंट इसका विरोध कर रहे हैं स्टूडेंट का कहना है जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो एग्जाम भी ऑनलाइन होना चाहिए इस विषय को ध्यान में रखते हुए Times of Madhya Pradesh मैं एक छोटा सा सर्वे रखा है जिसमें स्टूडेंट अपनी राय दे सकते हैं















देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आफलाइन परीक्षा आयोजित करने से आक्रोशित विद्यार्थियों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। उनका कहना है कि जैसे शिक्षा वैसी परीक्षा सिद्धांत का पालन किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय ने अब तक आनलाइन पढ़ाई करवाई है। ऐसे में परीक्षा भी आनलाइन ही करवाई जानी चाहिए। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आफलाइन परीक्षा करवाई गई तो कई छात्र इसकी चपेट में आ सकते हैं।











उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय 18 जनवरी से आफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। इसे तुरंत निरस्त करने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर की गई हैं। अभिभाषक चंचल गुप्ता ने बताया कि इस मुद्दे पर तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर हुई हैं। कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए प्रशासन लगातार सख्ती कर रहा है।











दूसरी तरफ विश्वविद्यालय ने 18 जनवरी से कई संकायों की परीक्षाएं घोषित कर दी हैं। विद्यार्थियों ने इस संबंध में कुलपति रेणु जैन को ज्ञापन सौंपा था। बाद में टि्वटर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री से भी परीक्षा को आगे बढ़ाने या आनलाइन कराने की मांग की थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो हमने याचिका दायर कर दी।












टाइम्स ऑफ़ मध्य प्रदेश का उद्देश्य यह है कि स्टूडेंट क्या चाहते हैं यह बात सभी लोगों तक पहुंच पाए .आप सभी इस सर्वे को सारे स्टूडेंट तक पहुंचाएं।








Previous Post Next Post