देश में फिर तेजी से बढ़ रहा है ओमिक्रोन वेरिएंट का प्रकोप


नई दिल्ली





33000 नए मरीज मिले पिछले 24 घंटे में.





123 की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई.





1750 के पार हुए ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले.





684 ओमिक्रोन वैरीअंट से संक्रमित हुए ठीक.





ओमिक्रोन<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com<br/><br/>




देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। ओमिक्रोन के मामले में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि मामलों में बढ़ोतरी के लिए ओम क्रोम वैरीअंट कितना जिम्मेदार है यह अभी कहना संभव नहीं है। क्योंकि नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत पड़ रही है और सभी संक्रमितो का जिनोम सीक्वेंसिंग करना बहुत कठिन काम है।परंतु, मृतकों की संख्या नियंत्रित रहने से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज्यादातर मामले ओमिक्रोन के ही मिल रहे हैं, भले ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो रही हो।





ओमिक्रोन<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




अभी तक के अध्ययन से यह साफ हुआ है कि ओमिक्रोन संक्रामक ज्यादा हे घातक कम। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह 8:00 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 33750 नए मामले मिले हैं और 123 मौतें हुई।






Previous Post Next Post