crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="7693077636">
रीवा, नईदनिया प्रतिनिधि। शिवराज चाहते हैं प्रदेश में हर व्यक्ति नशे में रहे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शराबबंदी के सवाल पर उक्त बातें कही। हम आपको बता दें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने रीवा में एक सवाल के जवाब में कहा कि शिवराज चाहते हैं हर व्यक्ति नशे में रहे, किसी को सच्चाई का पता ही ना चले, वर्तमान सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान हैं चाहे वह किसान हो, चाहे नौजवान हो, व्यापारी भी परेशान है।

crossorigin="anonymous">
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="2096146343">
भोपाल से सिंगरौली जाते वक्त चोरहटा में रुके : वह चाहते हैं कि हर व्यक्ति नशे में रहे उन्हें सच्चाई पता ना चल सके। पूर्व मुख्यमंत्री भोपाल से सिंगरौली जाते वक्त अल्प प्रवास में रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी में रुके थे। खराब मौसम के बावजूद भारी संख्या में कांग्रेस नेता हवाई पट्टी पर पहुंचे हुए थे। कमल नाथ कार्यकर्ताओं से मिले उनसे बातें की। हम आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री पिछले दिनों कांग्रेस के सांसद तिलक राज सिंह के निधन के बाद उनके गांव श्रद्धांजलि देने जाने के लिए भोपाल से सीधी के लिए निकले थे। उनके साथ पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल भी थे। पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री से भोपाल सांसद के उस बयान पर प्रतिक्रिया जाननी चाही जिस पर उन्होंने कहा था शराब औषधि है। उसी के जवाब में कमलनाथ ने उक्त बात कही है।
crossorigin="anonymous">
style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="8954188411">