कोटा:- बुधवार 5 जनवरी से मेमू ट्रेन चलने के साथ ही 9801-9802 कोटा-नागदा पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया जाने की सूचना मिलते ही लोगों ने इस ट्रेन को बंद करने का विरोध शुरू कर दिया। मामले को लेकर डेली अप-डाउनर्स एसोसिएशन ने कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष मंगलवार देर शाम को इसका विरोध भी दर्ज कराया है। विरोध के बाद स्पीकर ओम बिरला ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि कोटा-नागदा ट्रेन को बंद नहीं होने दिया जाएगा। अगर यह ट्रेन बंद होती भी है तो मेमू ट्रेन का समय कोटा-नागदा ट्रेन के समय कर दिया जाएगा। इसके अलावा अप- डाउनर्स एसोसिएशन ने बिरला से कोटा- नागदा ट्रेन को झालावाल रोड स्टेशन पर रुकवाने और वापसी में 11 से 1:30 के बीच अन्य ट्रेन चलाने की भी मांग की। इस पर बिरला ने भविष्य में और मेमू ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया। ओम बिरला से मिलने वालों में आप-डाउनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरचरण सिंह सलूजा सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी और अप- डाउनर्स मौजूद थे। गौरतलब है कि बुधवार को कोटा के उपनगरीय रेलवे स्टेशन सोगरिया का रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लोकार्पण करने के साथ ही तीन मेमू लोकल ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

