कथावाचक तरुण मुरारी बापू पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान को लेकर प्रकरण दर्ज


कथावाचक तरुण मुरारी बापू पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान को लेकर प्रकरण दर्ज





Www.timesofmadhyapradesh.com




नरसिंहपुर:- मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में चल रही एक भागवत कथा में हरिद्वार से आए कथा वाचक तरुण मुरारी बापू ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी कर दी जिसको लेकर नरसिंहपुर स्टेशन थाने में कथा वाचक तरुण मुरारी बापू के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कथावाचक द्वारा राष्ट्रपिता के अपमान मामले में रिकॉर्डिंग देखने के बाद पुलिस ने कथावाचक के विरुद्ध 505 (2), 153-बी, में प्रकरण दर्ज किया है बता दे की कथा वाचक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कहा गया था कि "जो देश के टुकड़े करा दें वो राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है वह तो देशद्रोही है"
इसी टिप्पणी को लेकर कथा वाचक तरुण मुरारी बापू के विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।


Previous Post Next Post