भोपाल:- प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर धरतीपुत्र चिंतित थे और चिंतित होना भी लाजमी था ऐसे में किसानों की ओर से फसल नुकसानी के मुआवजे की मांग उठी इसके तत्काल बाद शुक्रवार को भोपाल में कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की सरकार है प्रदेश में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के लिए वह तत्काल वीडियोग्राफी करवा कर पीएम फसल बीमा मध्य से किसानों को नुकसान हुई फसलों का मुआवजा देंगे ।।
