
भोपाल - गंधवानी से विधायक एवं कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे उमंग सिंघार ने प्रदेश में तीसरे लहर की संभावनाओं को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र गंधवानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक निधि से लगभग 28 लाख रुपए लागत का ऑक्सीजन प्लांट बनवाया है ऑक्सीजन प्लांट बन कर तैयार है जिसका ट्रायल भी किया जा चुका है ऑक्सीजन प्लांट से 1 मिनट में 165 लिटर ऑक्सीजन बनाई जा सकती है साथ ही 5000 लीटर ऑक्सीजन बड़े टैंक में स्टोर हो सकती है।
प्रदेश में संभावित तीसरी लहर से पहले गंधवानी विधायक उमंग सिंघार की दूरदृष्टि सोच के चलते यदि प्रदेश में तीसरी लहर भी आती है और गंधवानी में कोरोना संक्रमितो की संख्या में इजाफा होता है तो उस समय यह ऑक्सीजन प्लांट आदिवासी बहुल क्षेत्र में संजीवनी बूटी साबित होगा और उमंग सिंघार की सोच के चलते कई लोगों को जीवनदान मिल जाएगा।।