हिमालय पर्वत पर मिली कोरोना वायरस से लड़ने हेतु संजीवनी बूटी, कोरोना की लड़ाई में विश्व शक्ति बनेगा भारत


बुरांश<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com





style="display:block"
data-ad-format="fluid"
data-ad-layout-key="-61+cq-16-74+pq"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="5864990640">





बुरांश - for covid 19<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




नई दिल्ली:- लगभग 2 सालों से पूरी दुनिया कोरोना नामक महामारी के कहर से टूट चुकी है अभी तक इसका कोई स्थाई इलाज कोई भी देश नहीं ढूंढ पाया है ऐसे में हमारे देश के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(आईआईटी) मंडी (हिमाचल प्रदेश) एवं इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों और रिसर्च करने वालो ने हिमालय पर्वत पर उगने वाले एक पौधे में कोरोना महामारी का इलाज ढूंढ लिया है। जल्द ही हमारा देश विश्व महाशक्ति बनकर उभरेगा और पूरी दुनिया को कोरोनावायरस से बचाएगा।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">





हिमालय पर्वत पर पाए जाने वाले बुरांश के पौधे में मौजूद रोड़ोंडेंड्रन अरबोरियम कोरोना बीमारी से लड़ने में हमारी मदद कर सकता है। बुरांश के पौधों की पत्तियों में मौजूद फाइटोकेमिकल कोरोनावायरस को मल्टीपल होने से रोक सकता है। इस पौधे में इतने प्रकार के गुण पाए जाते हैं किस के सामने कोई भी वायरस टिक नहीं पाता या यह कहें कि हम हिंदुस्तानी भाषा में इसे संजीवनी बूटी कह सकते हैं। इसको लेकर वैज्ञानिकों की रिसर्च जारी है जल्द इस पौधे से वैज्ञानिक ऐसी संजीवनी अर्थात कोरोनावायरस को खत्म करने की दवा तैयार करेंगे कि देश और दुनिया से कोरोनावायरस का नाम खत्म हो जाएगा और हमारा देश हिंदुस्तान मेडिकल टेक्नोलॉजी में विश्व गुरु बन कर उभर जाएगा।।






style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9625835403168602"
data-ad-slot="9185821381">


Previous Post Next Post