कोटा-नागदा के बीच मेमू का संचालन शुरू, यात्रियों को मेमू में एक्सप्रेस किराया देना होगा!


शामगढ़ । कोटा-नागदा मेमू ट्रेन गुरुवार से नियमित प्रारंभ हो गई। अपडाउनर्स संघ व यात्रियों के विरोध के चलते कोटा से चलने के समय में बदलाव कर दिया है। अब यह कोटा से सुबह 7ः30 बजे चलेगी। इधर लोकल ट्रेन में किराया एक्सप्रेस का वसूला जा रहा है। शामगढ़ से सुवासरा के बीच 13 किमी का किराया 30 रुपये है, जबकि बस में महज 15 रुपये ही किराया है।
अपडाउनर्स संघ व यात्रियों के विरोध के बाद मेमू ट्रेन की समयसारिणी में भी गुरुवार से बदलाव हो गया है। मेमू कोटा से सुबह 7ः30 बजे चलेगी। शामगढ़ सुबह 9ः46 बजे आएगी। पहले शामगढ़ आने का समय सुबह 8ः20 था। अप डाउनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हरचरणसिंह सलूजा के साथ अपडाउन करने वाले यात्रियों ने कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से समय में बदलाव की मांग की थी।
मेमू की समय सारणी-
मेमू कोटा से सुबह 7ः30 बजे प्रस्थान कर ढकनिया तालाब 7ः43, ढाड़देवी 7ः52, अलनिया 8, रावठा रोड 8ः11, दरा 8ः22, कंवलपुरा 8ः32, मोडक 8ः39, रामगंज मंडी 8ः48, झालावाड़ रोड 8ः59, धुआंखेड़ी 9ः06, भवानीमंडी 9ः16, कुरलासी 9ः27, गरोठ 9ः36, शामगढ़ 9ः46, सुवासरा 9ः59, चौमहला 10ः14 बजे होते हुए नागदा 11ः55 बजे पहुंचेगी। वापसी में नागदा दोपहर 2ः25 बजे चलकर चौमेहला 3ः23, सुवासरा 3ः39, शामगढ़ 3ः53, गरोठ 4ः04 बजे होते हुए शाम 7 बजे कोटा पहुंचेगी।