दिव्यांग छात्र को मिली व्हीलचेयर


Wheel chair.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com










रतलाम  प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 14 जनवरी को जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत शासकीय बहु. उ.मा.वि. क्रमांक 1 में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।












शिविर में छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा योजना, बालकों के विरुद्ध अपराथ, प्रथम सूचना रिपोर्ट तथा अपराध की कायमी, किशोर न्याय अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, सायबर क्राईम, निःशुल्क शिक्षा के अधिकार के बारे में जानकारी प्रदान की गई। छात्र-छात्राओं को मोबाइल के उपयोग एरं बाल विवाह संबंधी अपराधों के बारे में बताया गया। अग्रवाल परिवार के सहयोग से जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा एक दिव्यांग छात्र को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
शिविर में विद्यालय प्राचार्य सुश्री डेलन भावरा, समस्त शिक्षकगण, पैरालीगल वालिंटियर विजय शर्मा,  विजेन्द्रसिंह राणावत, अधिवक्ता अभिषेक व्यास, इंटर्नशिप स्टूडेंट कु. शीतल खराडी, कु. सुनीता निनामा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा।








Previous Post Next Post