जीजा को मौत के घाट उतारा अपने साले ने ससुर ने छुपाया राज !


जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धमनी पाटन निवासी 30 वर्षीय संतोष चौधरी की मौत के मामले में जाँच करते हुए पुलिस ने हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है। संतोष की हत्या उसके सगे साले ने की थी और बेटे की करतूत पर पर्दा डालते हुए उसक पिता ने हत्या को एक्सीडेंट बताकर पुलिस को गुमराह किया था। सच्चाई उजागर होने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि विगत 21 दिसंबर को मेडिकल अस्पताल से सूचना मिली थी पुन्नू चौधरी के दामाद पाटन धमनी निवासी संतोष चौधरी 30 वर्षीय की मौत हो गई है। जिसे उसके ससुर ने भर्ती कराया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विस्तृत छानबीन शुरू की थी। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि 8 दिसंबर को संतोष चौधरी अपनी ससुराल मनकेड़ी गया था। जहाँ किसी बात को लेकर संतोष का अपने ससुर पुन्नू चौधरी से विवाद हो गया था। जिसके बाद संतोष गाँव के सरपंच के घर जाने का कहकर निकल गया। इसी बीच परिवार वालों ने पुन्नू के बेटे तूफान चौधरी को फोन करके बताया की जीजा संतोष ने पिता से मारपीट की है। तूफान भड़क उठा और उसने रास्ते में चलती गाड़ी में संतोष के सिर में रॉड से हमला कर दिया, जिसके कारण वह बाइक समेत जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया था। इसी बीच पुन्नू और अन्य लोग मौके पर पहुँच गए, जिन्होंने संतोष को मेडिकल ले जाकर भर्ती कराया और पुलिस को एक्सीडेंट होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट और कथनों के आधार पर आरोपी तूफान चौधरी और उसके पिता पुन्नू चौधरी पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया है।





जीजा का खून कर दिया टाइम्स ओफ मध्य प्रदेश न्यूज़

Previous Post Next Post