कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन हुआ सजग एसडीएम लेंगे बैठक


Covid 19- Third wave.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




गरोठ:- मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की तीसरी संभावित लहर को लेकर सरकार किसी भी तरह की कोई भी रिस्क लेने के पक्ष में नहीं है इसीलिए हर स्तर पर सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है इसी संभावित तीसरी लहर को लेकर बुधवार को गरोठ एसडीएम द्वारा गरोठ ब्लॉक के आरएमपी डॉक्टरों सहित मेडिकल व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों की 4:00 बजे बैठक बुलाई गयी है।





Covid-19  Third wave.<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




बैठक में कोविड-19 को लेकर जानकारी सतर्कता और सावधानी के विषय को लेकर बैठक रखी गयी है। जिसमें एसडीएम शासन द्वारा निर्धारित को भी गाइडलाइन के बारे में सभी मेडिकल व्यवसायियों सहित डॉक्टरों को जानकारी देंगे।






Previous Post Next Post