सुवासरा में ट्रेन स्टॉपेज को लेकर लामबंद हुए नगरवासी, नगर बंद कर सौंपा ज्ञापन


Suwasra Protest<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com<br/>




सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




सुवासरा(मंदसौर):- जिले के सुवासरा में कोरोना काल के समय से बंद पड़ी यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज को लेकर विगत कई दिनों से नगरवासी क्रम बंद समाज अनुसार रेलवे को यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज हेतु ज्ञापन सौंप रहे थे लेकिन कोई नतीजा नहीं आने के बाद रविवार को सुवासरा में नगरवासियों ने लामबंद होकर नगर बंद कराया और सैकड़ों की संख्या में नगरवासी रेलवे स्टेशन की ओर कूच किया।





सुवासरा Suwasra<br/>Www.timesofmadhyapradesh.com




पूर्व से ही नगरवासियों द्वारा नगर बंद और रेल रोकने हेतु रेलवे को अवगत कराने पर नगर में भारी पुलिस बल तैनात रहा जीआरपी, आरपीएफ, सहित मंदसौर जिले के लगभग सभी थानों का दलबल लोगों को रोकने हेतु स्टेशन के बाहर तैनात रहा पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों को रेलवे परिसर में घुसने नहीं दिया गया इसके बाद भगतसिंह चौराहे पर ही स्टेशन के सामने नगर वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू किया गया एवं रेल अधिकारियों से चर्चा की बात करी गई उस पर रेल अधिकारियों ने जल्द ट्रेनों के स्टॉपेज हेतु सुवासरावासियों को आश्वस्त करने के बाद ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। सुवासरा नगर में इस पूरे धरने प्रदर्शन के अंदर एक खासियत नजर आई ना इसमें कोई पंत दिखा ना समाज ना समुदाय ना पार्टी सिर्फ दिखा तो सुवासरा नागर की एकता। ।






Previous Post Next Post